कौन हैं यह केंद्रीय मंत्री?

April 11 2012


सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली कूच के मामले को आखिरकार किस केंद्रीय मंत्री की शह पर बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया, उस केंद्रीय मंत्री की शिनाख्त हो चुकी है। वे न सिर्फ मनमोहन सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री हैं अपितु कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के एक प्रमुख दावेदार भी हैं, और 10 जनपथ की भी थोड़ी-बहुत अनुकंपा उन पर बनी रहती है। मनमोहन के बाद कौन? इस सवाल पर ए.के.एंटनी के साथ उनकी तुलना व प्रतिद्वंद्विता सदैव बनी रहती है, सो इस दफे इमेज के मामले में एंटनी को पटखनी देने के लिहाज से इस मंत्री महोदय ने मामले को इस कदर हवा दी। उनकी चाल थी कि जैसे ही यह मामला तूल पकड़ेगा विपक्ष एंटनी से इस्तीफे की मांग करेगा, एंटनी की हर तरफ छीछालेदारी होगी और 10 जनपथ की नजरों में भी वे गिरेंगे। और वे एक अकर्मण्य व असक्षम मंत्री के रूप में समाने आएंगे। ऐसे में जबकि सेनाध्यक्ष बनाम सरकार में जंग का आगाज है तो शक की सुई भी जनरल की तरफ ही रहेगी सो काफी सोच-समझ कर इस केंद्रीय मंत्री द्वारा मीडिया में यह मामला इस कदर उछाला गया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!