कौन चाहता है नवंबर में चुनाव?

April 25 2013


कांग्रेसी नेताओं का एक बड़ा वर्ग नवंबर में मध्यावधि चुनाव चाहता है। इस राय के नेतागण प्रधानमंत्री के जर्मनी रवाना होने से पूर्व उनसे मिलने भी पहुंचे। इन नेताओं ने प्रधानमंत्री को समझाना चाहा कि जो जनमत सर्वेक्षण के नतीजे आ रहे हैं उनके मुताबिक कांग्रेस कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बना सकती है और उनके मुताबिक कर्नाटक में भाजपा 50 सीटों के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी, सौजन्य से श्री बी. एस. येदुरप्पा। इसके बाद जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं मसलन राजस्थान, मध्य प्रदेश व दिल्ली, इसमें राजस्थान मेें कांग्रेस के हाथों से सत्ता जा सकती है, मध्य प्रदेश में शिवराज तिकड़ी जमा सकते हैं और दिल्ली में इस दफे शीला दीक्षित का चौथी बार जीत पाना आसान नहीं होगा। यानी इन तीन राज्यों के चुनावी नतीजे केंद्र के चुनावों पर असर डाल सकते हैं। सो, इन कांगेसी नेताओं की राय है कि इस मानसून सत्र के बाद संसद को भंग कर दिया जाए और देश मेंमध्यावधि चुनाव नवंबर में करा दिए जाएं। पर समझा जाता है कि 10 जनपथ और राहुल गांधी इस राय से इत्तफाक नहीं रखते।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!