कोयला में और कितना काला होगा हाथ |
August 25 2013 |
कोलगेट मामले की गुम फाईलों को लेकर सीबीआई के माथे पर शिकन बढ़ती ही जा रही है, फाइलें गुम होने के प्रकरण के बाद पहली बार 27 तारीख को इस मामले में सीबीआई की कोर्ट में पेशी होने वाली है, सूत्र बताते हैं कि सीबीआई डायरेक्टर रणजीत सिन्हा कोर्ट के समक्ष यह बयान दे सकते हैं कि उन्हाेंने पीएमओ और कोल मंत्रालय से जो फाइलें मांगी थीं, वे उन्हें अब तक नहीं मिली है, सीबीआई को मंत्रालय व पीएमाओ की ओर से जो 793 फाइलें सौंपी गई है ये सभी वे फाइलें हैं जब तक कोल ब्लॉक के आबंटन नहीं हुए थे। पर जब एक बार आबंटन हो गया तो तमाम एलॉटी से संबंधित फाइलें ही गायब हैं और सीबीआई को मंत्रालय से वही रटा-रटाया जवाब मिल रहा है कि ‘कमेटी बना दी गई है, फाईलों को ढूंढ़ा जा रहा है।’ इस मामले की नजाकत को देखते हुए कोर्ट सीबीआई से नए एफआईआर दर्ज करने को कह सकती है, क्योंकि कोर्ट को हर हालत में ये गुम फाइलें चाहिए होंगी, क्योंकि सिर्फ सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों को सजा मुकर्रर नहीं हो सकती, समझा जाता है कि कोर्ट इस बात को लेकर भी चिंतित है कि एक बार फाइलें गुम होने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह दूर तलक जा सकता है और कल को ‘डिफेंस डील’ से जुड़ी फाइलें भी गुम हो सकती हैं। |
Feedback |