कैसे चलेगी संसद |
September 04 2012 |
कांग्रेसी रणनीतिकारों नें भी ठान लिया है कि वे भाजपा पर तोहमत लगा कर ही मानेंगे कि देखो, यह पार्टी संसद नहीं चलने दे रही है। यानी अब संसद स्थगित नहीं होगी, लोकतंत्र के इस सबसे बड़े मंदिर का पट राो खुलेगा, भक्तजनों का हंगामा भी बदस्तूर जारी रहेगा और कांग्रेस देश को कहती नजर आएगी कि ‘हम तो चाहते हैं कि संसद चले, पर विपक्षी चलने नहीं दे रहे हैं।’ |
Feedback |