कृपाशंकर पर होगी कृपा |
April 10 2011 |
कृपाशंकर सिंह ने जब से महाराष्ट्र कांग्रेस की बागडोर संभाली है उनके सितारे गर्दिश में आ गए हैं। मधु कौड़ा मामले में भले ही उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो, पर उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का नया मामला बनता है और इस बाबत महाराष्ट्र का एंटी करप्शन ब्यूरो उनके ऊपर एक बड़ा केस बनाने की तमाम तैयारियां कर चुका है। |
Feedback |