कुशवाहा भए खुशवाहा |
February 07 2010 |
फिरोजाबाद उपचुनाव में तब प्रचार के लिए आए थे अमर सिंह। जब चुनाव प्रचार खत्म कर वापिस दिल्ली आने के लिए उनके हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी तो कहा जाता है कि वहां मौजूद सपा के तत्कालीन प्रांतीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने एक बेहद अशोभनीय टिप्पणी जड़ दी कि ‘काश जो यह हेलिकॉप्टर नीचे गिर जाए तो सपा गर्त में गिरने से बच जाएगी।’ किसी ने कुशवाहा के इन मनोभावों से बाद में अमर सिंह को अवगत करा दिया, फिर क्या था अमर ने आसमान सिर पर उठा लिया। मुलायम दरबार में आनन-फानन में पंचायत बैठी और नेताजी (मुलायम) ने कुशवाहा का पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा ले लिया, पर बाद में राम गोपाल यादव किसी तरह से नेताजी से मानमुनौव्वल कर कुशवाहा को न सिर्फ पार्टी से बाहर का दरवाजा दिखाए जाने से बचा लिया, अपितु फिर से प्रांतीय महासचिव पद पर काबिज भी करवा दिया। अब जबकि अमर का खूंटा सपा से उखड़ गया है तो मुलायम ने कुशवाहा को पदोन्नत कर संजय दत्त की जगह पार्टी का नया राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। यानी कुशवाहा के बहाने अमर को कुछ नया संदेश देना चाहते हैं नेताजी। |
Feedback |