कुर्सी गई और गया…

November 28 2009


कर्नाटक की पूर्व मंत्री व येदुरप्पा की करीबी शोभा करंदलजे का रोना नहीं थम रहा है जब से उन्हें मंत्री पद से हटाया गया है, पार्टी के बड़े नेताओं की बात तो दूर कोई अदना कार्र्यकत्ता भी उन्हें घास नहीं डाल रहा है। शोभा को सबसे ज्यादा गिला इस बात को लेकर है कि पार्टी ने उनसे इस्तीफा भी अखबारों के माध्यम से और कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष सदानंद गौड़ा के मार्फत मांगा, येदुरप्पा ने उनसे सीधी मुंह बात भी नहीं कि न तब और न आज, शोभा फोन करती है तो मुख्यमंत्री लाइन पर भी नहीं आते हैं-‘ऐ मुहब्बत तेरे अंजाम पर रोना आया…’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!