कुमारस्वामी का स्वामी कौन? |
October 19 2010 |
जब किसी सरकार के शीर्ष पर ही भ्रष्टाचार के दाग लगे हों तो वैसी सरकार के विधायकों की खरीद-फरोख्त कहीं ज्यादा आसान हो जाती है। सो, अगर सरकार गिराने की साजिश की सुई राजभवन की ओर भी इशारे कर रही हो तो इतनी हाय-तौबा क्यों? कांग्रेस ने अपनी ओर से सरकार गिराओ मुहिम की पूरी कमान देवेगौड़ा पुत्र कुमारस्वामी को सौंपी है, मजे कि बात तो यह कि कांग्रेस ने कुमारस्वामी को साफ कर दिया था कि अगर प्रदेश में येदुरप्पा सरकार गई तो प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा, जिसे जेडीएस अपना समर्थन देगा। इस मुहिम में भले ही कुमारस्वामी को सीएम की कुर्सी नहीं मिल रही थी, पर बाकी का सब कुछ मिल रहा था जैसा कि देवेगौड़ा परिवार हमेशा से चाहता रहा है। कांग्रेस की ओर से अगला मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा और वीरप्पा मोइली के नामों पर विचार चल रहा है। सबसे अहम खुलासा यह कि कुमारस्वामी के इस पूरे अभियान को भाजपा के दिल्ली में बैठे एक बड़े नेता जी का भी पूरा आशीर्वाद प्राप्त है, जिनके लिए सियासत महज पैसा कमाने का जरिया मात्र है। |
Feedback |