किस तोते में बाबा की जान

July 03 2011


कांग्रेस का एक खेमा बाबा रामदेव के उन तोतों की पड़ताल की वकालत कर रहा था जिसमें बाबा की जान बसती है। जैसे बाबा को सहारा श्री सुब्रत राय से बहुत लगाव है, बाबा अक्सर सहारा का चार्टर्ड विमान इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं और अब तो बाबा घोषित तौर पर अरबपति हो गए हैं सो चार्टर्ड से क्या गुरेज। वैसे ही मुंबई के एक बड़े बिल्डर माफिया सुधाकर शेट्टी बाबा के अनन्य भक्तों में शामिल हैं। कहते हैं बाबा के अनशन में कोई 20 हजार लोग शेट्टी के खर्चे पर मुंबई से आए थे। सहारा ने हाल के दिनों में कोई 2 हजार करोड़ की कथित रकम अदा कर सेंट्रल लंदन के सबसे सभ्रांत हाईड पार्क इलाके में एक शानदार पंचतारा होटल ग्रोवनर हाउस खरीदा है, कांग्रेसी इस डील को बेपर्दा करवाना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!