किस्सा रंगीन मामला संगीन

February 19 2010


यूपीए सरकार के इस काबीना मंत्री के रंगीन मिजाजी के किस्से से सžाा के कंगूरे पर बैठे वे चंद सिरमौर भी भली-भांति वाकिफ हैं पर कोई कुछ कर नहीं पा रहा। और मंत्री महोदय की दास्ताने इश्क भी उनकी अदय महत्वकांक्षाओं की तरह बेलगाम हुई जाती है। भारत की एक फैशन मॉडल जिनके साथ मंत्री जी के दिल का रिश्ता है जब वो पेरिस जाकर अपने ‘मॉडलिंग असायेनमेंट’ करने लगीं तो दीवानगी की रौ में बेतरह डूबे मंत्री जी भी यदा-कदा पेरिस जाने लगे और वहां देर रात चलने वाली पार्टियों में मंत्री जी को बेतरह ठुमके लगाते और उस भारतीय मॉडल के साथ ‘अंतरंगता शेयर’ करते देखा जा सकता है, दिल्ली के एक पंचतारा होटल में मंत्री जी का अ€सर आना-जाना है और वे भी होटल के अपने निर्धारित कमरे में पिछले द्वार से पहुंचते हैं। मंत्री जी के लिए इन सारी व्यवस्थाओं को सिरे चढ़ाने वाले एक सरदार ठेकेदार ने समझा जाता है कि मंत्री जी के अंतरंग पलों की एक सीडी बनवा ली है और उस सीडी को लेकर सरदार जी तमाम न्यूज चैनलों का च€कर लगा रहे हैं पर मंत्री जी के रूतबे को देखते हुए कोई भी मीडिया समूह उनके इस स्याह सच्चाईयों को बेपर्दा करने की हिमत नहीं जुटा पा रहा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!