कांग्रेस पुलिस |
May 19 2010 |
कांग्रेस की कृपादृष्टि गुजरात पुलिस के दो अधिकारियों पर निरंतर बनी हुई है। इसमें से एक आईपीएस है, तो दूसरा राज्य पुलिस से है। इस आईपीएस अधिकारी के ‘ट्रेक रिकार्ड’ को लेकर मतभेद है, कांग्रेस इस अधिकारी को डिपुटेशन पर सीबीआई में लाना चाहती है, कांग्रेसी योजनाकार चाहते हैं कि इस अधिकारी को सीबीआई में लाकर मोदी से जुड़े तमाम केस उन्हें सौंप दिए जाए, पर मोदी भी कोई कम खिलाड़ी नहीं, उन्हाेंने इस अधिकारी को डिपुटेशन पर भेजने में रोड़ा अटका दिया है, मोदी का कहना साफ है कि अभी इन्हें नहीं भेजा जा सकता क्योंकि इनके ऊपर विजिलेंस की जांच चल रही है, इस आईपीएस अधिकारी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों के आलोक में सर्विस ट्रिबियुनल में अपील कर रखी है, देखें नतीजा क्या आता है? |
Feedback |