कांग्रेस की हाई-टी-

August 28 2012


सियासी गलियारों में कांग्रेस ने अपनी ओर से यह ख़बर उड़ा रखी है कि इसी सोमवार को एक हाई-टी का आयोजन है जिसमें कोलगेट का मसाला निपटा लिया जाएगा, पर भाजपा के नोतागण ऐसी किसी हाईटी को कोरी बकवास बता रहे हैं,उनका साफ तौर कहना है कि अगर ऐसा कोई आयोजन है तो वे उसमें जाने वाले नहीं हैं,और भाजपा इस बात के लिए कृत संकल्प दिखती है कि संसद का यह मानसून सख् कोलगेट की भेंट चढ़ जाएगा ।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!