कांग्रेस का स्टिंग ऑपरेशन

September 19 2010


झारखंड में मुंडा सरकार के गठन के वक्त क्या लेन-देन हुई इसकी पूरी वीडियो रिर्काडिंग कांग्रेस के कब्जे में हैं, इस सीडी में मुंडा को समर्थन दे रहे एक सहयोगी दल के नेता को बड़ी रकम लेते दिखाया गया है, यह रकम देश के कुछ चुनींदा औद्योगिक घरानों तथा पंजाब के बिजनेस मैन के सौजन्य से इकट्ठी की गई थी। मुमकिन है तीन-चार महीने बाद कांग्रेस इन्हीं पूरे साक्ष्यों को कोर्ट में पेश करे और भाजपा व भाजपानीत गठबंधन सरकार के मुखिया अर्जुन मुंडा को भी बेनकाब करने की कोशिश करे, पर इस पूरे मामले में जान-बूझकर थोड़ी देर की जा रही है, जिससे कि तब तक बड़े अंबानी के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को मुंडा सरकार की हरी झंडी मिल जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!