कांग्रेस का मिनी सेशन

April 04 2010


एआईसीसी का सत्र कोई लंबे वक्त से नहीं हुआ है, सो खींचतान कर कांग्रेसी कोटरी ‘मिनी सत्र’ का शिगूफा उछाल रही है, कांग्रेस सेवा दल सोमवार से नई दिल्ली स्थित कांस्टीटयूशन क्लब में एक कांफ्रेंस करने जा रहा है जिसमें कांग्रेस की राजमाता सोनिया गांधी, युवराज राहुल के साथ-साथ पूरी मनमोहन कैबिनेट मौजूद रहेगी, जब पूरी की पूरी मंडली हाजिर है जनाब तो फिर इसे मिनी सेशन का नाम क्यों देते हो, कुछ तो जंबो सोचो।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!