कमल ने सीखा कल से

November 01 2009


दूध के जले कमलनाथ छाछ भी फूंककर पी रहे हैं, कमलनाथ को अब भी बखूबी याद है कि जब पिछली दफा वे वाणिज्य मंत्रालय में थे तो उनसे और उनके मातहत अधिकारियों से मीडिया ठीक से मैनेज नहीं हो पाया, और उनके मंत्रालय से हर वैसी खबर चाहे-अनचाहे बाहर आ गई जिस पर कमलनाथ का ऐतबार नहीं था। और मात्र इन मीडिया की रिपोर्ट को आधार बनाकर सोनिया गांधी ने कई मौकों पर उनकी बेतरह खिंचाई भी कर दी थी। और इस दफे जब यूपीए सरकार में मंत्रालय का बंटवारा हो रहा था तो कमलनाथ कोई बड़ा मलाईदार मंत्रालय पाने से वंचित रह गए थे और उन्हें सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से ही काम चलाना पड़ रहा है। कमलनाथ ने अपने मंत्रालय के तमाम अधिकारियों को यह साफ ताकीद दे दी है कि कोई भी अधिकारी मीडिया से कोई बात नहीं करेगा और जरूरी हुआ तो मीडिया से बात करने की तमाम जिम्मेदारी कमलनाथ खुद उठाएंगे यहां तक कि मीडिया के नखरे भी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!