कमलनाथ से नाराज कमल पार्टी |
November 28 2012 |
नए संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। मौजूदा संसद सत्र को लेकर कमलनाथ के ‘फ्लोर मैनेंजमेंट’ पर भी कांग्रेसियों की भृकुटियां तनी हैं। यहां तक कि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा भी कमलनाथ के अक्खड़ रवैए से नाराज बतायी जाती है। संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर कमलनाथ ने भाजपा के एक शीर्ष नेता से बात की थी। भाजपा नेता को कमलनाथ का लहाा इस कदर नापसंद आया कि उन्होंने बकायदा सोनिया गांधी को फोन कर उनसे इस बात की शिकायत की। या तो कमलनाथ अपना व्यवहार बदलें या मनमोहन अपना मंत्री। |
Feedback |