कपिल की जगह नीलकेणी? कांग्रेस के दो काबीना मंत्रियों चिदंबरम व सिब्बल ने अघोषित तौर पर खुद को ‘पीएम इन वेटिंग’ मान लिया है, चिदंबरम की पाकिस्तान यात्रा, उनकी हालिया भाव-भंगिमाएं इस बात की चुगली खाती हैं, सिब्बल भी अपने कामकाज में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की परवाह नहीं करते। दस जनपथ और राहुल गांधी की इन दोनों मंत्रियों पर निगाहें हैं, खासकर सिब्बल को राहुल करीबियों ने एक नया नाम दे दिया है ‘मिनिस्टर फॉर एनाऊंसमेंट’ और ऐसी हर घोषणा का बाद में जरूरी तौर पर खंडन भी आ जाता है। सो, राहुल की नजर एक ऐसे व्यक्ति पर टिकी है जिन्हें वे देश का अगला मानव संसाधन विकास मंत्री देखना चाहते हैं, वे हैं इंफोसिस के नंदन नीलकेणी, राहुल उन्हें ‘वंडर ब्यॉय’ कहते हैं, साथ यह भी मानते हैं कि देश में आइटी क्रांति लाने में नीलकेणी का एक बड़ा हाथ है। क्या कपिल के लिए मुश्किल घड़ी आने वाली है?

September 12 2010


कांग्रेस के दो काबीना मंत्रियों चिदंबरम व सिब्बल ने अघोषित तौर पर खुद को ‘पीएम इन वेटिंग’ मान लिया है, चिदंबरम की पाकिस्तान यात्रा, उनकी हालिया भाव-भंगिमाएं इस बात की चुगली खाती हैं, सिब्बल भी अपने कामकाज में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की परवाह नहीं करते। दस जनपथ और राहुल गांधी की इन दोनों मंत्रियों पर निगाहें हैं, खासकर सिब्बल को राहुल करीबियों ने एक नया नाम दे दिया है ‘मिनिस्टर फॉर एनाऊंसमेंट’ और ऐसी हर घोषणा का बाद में जरूरी तौर पर खंडन भी आ जाता है। सो, राहुल की नजर एक ऐसे व्यक्ति पर टिकी है जिन्हें वे देश का अगला मानव संसाधन विकास मंत्री देखना चाहते हैं, वे हैं इंफोसिस के नंदन नीलकेणी, राहुल उन्हें ‘वंडर ब्यॉय’ कहते हैं, साथ यह भी मानते हैं कि देश में आइटी क्रांति लाने में नीलकेणी का एक बड़ा हाथ है। क्या कपिल के लिए मुश्किल घड़ी आने वाली है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!