…और अंत में |
July 08 2013 |
2014 के आम चुनावों के मद्देनार कांग्रेस की रणनीति बेहद साफ है, वह भाजपा के वैसे चोटी के नेताओं को साधना चाहती है जिन्होंने कभी कालांतर में सोनिया या राहुल को सीधा निशाना बनाया है, उनके खिलाफ बयानबाजी की है। फिलवक्त कांग्रेस की फेहरिस्त में नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। |
Feedback |