…और अंत में |
June 29 2013 |
भाजपा के भीष्म पितामह अडवानी जो इन दिनों एक तरह से निर्वासित जीवन बिताने पर मजबूर हैं उनका भोपाल से चुनाव लड़ना खटाई में पड़ गया है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और भोपाल से सांसद कैलाश जोशी ने एक तरह से बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। जोशी ने पार्टी से साफ कर दिया है कि अगर उन्हें भोपाल से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस संसदीय सीट से मैदान में उतर जाएंगे। अडवानी कैंप को लगता है कि बुजुर्ग जोशी को उकसाने व भड़काने में भाजपा व संघ के ही कुछ नेताओं का हाथ है जो अडवानी को जमीन दिखाना चाहते हैं। |
Feedback |