…और अंत में |
March 15 2011 |
भारतीय अदालत ने मलेशिया को जिन 10 कंपनियों के बारे में ‘लेटर रोगेटरी’ भेजा है, सबसे मजे की बात तो यह है कि वो सारी 10 की 10 कंपनियों के पते मलेशिया की एक ही बिल्डिंग के हैं। शक की सुई शाहिद बल्वा की ओर है कि जिन कंपनियों को पैसे ट्रांसर्फर हुए हैं सबका स्वामित्व बल्वा का ही है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी नए रहस्यों से पर्दा उठेगा। |
Feedback |