…और अंत में

September 01 2013


मोदी और अडवानी में भले ही इन दिनों छत्तीस का आंकड़ा नार आ रहा हो पर मोदी ने अपनी ओर से एक सुलह का फॉर्मूला निकाला है और उन्होंने अडवानी कैंप को संदेश भेजा है कि वे अडवानी की जगह उनकी पुत्री प्रतिभा अडवानी को गुजरात में कहीं से भी चुनाव लड़वाने को तैयार हैं। प्रतिभा चाहें तो अपने पिता की संसदीय सीट गांधीनगर से भी चुनाव लड़ सकती हैं, पर मोदी को अभी तक उनके इस प्रस्ताव पर अडवानी का कोई माकूल जवाब नहीं आया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!