…और अंत में |
January 13 2010 |
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा की भूलने की बीमारी तो और भी बढ़ गई है,पहले पार्लियामेंट में कई तारांकित प्रश्नों के जवाब भूल जाते थे, पिछले दिनों जब वे संसद भवन आए तो बजाए अपने कमरे की ओर जाने के, किसी अन्य दिशा में चल पड़े, उनके सहयोगी भागे-भागे उन तक पहुंचे और उन्हें बताया गया कि अपना दफ्तर तो वे पीछे छोड़ आए हैं, तब कहीं लौटकर वापिस आए मुरली। |
Feedback |