…और अंत में |
August 15 2010 |
ललित मोदी एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं, उन्होंने आईपीएल-2 के दौरान साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के तीन अधिकारियों को बोनस के नाम पर एक मोटी रकम अदा की थी, कोई तीन करोड़ रुपए, इन तीन लाभांवित लोगों की सूची में बोर्ड के सीईओ जेरॉल्ड मजोला भी शामिल है। अब यह पैसा वापिस किया जा रहा है, पर लगता है वापसी में देर हो गई है, क्योंकि इसमें फेरा का मामला बनता है। यानी नई मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं ललित मोदी। |
Feedback |