…और अंत में |
September 12 2010 |
पूर्व कैबिनेट सचिव बी.के.चतुर्वेदी का अब भी यूपीए सरकार में डंका बज रहा है, वे खुद तो योजना आयोग में डिप्टी चैयरमैन हैं, पर उनके नाते-रिश्तेदार बड़े-बड़े पदों की शोभा बढ़ा रहे हैं, इनका भांजा इंदू चतुर्वेदी पीएस टू पीएम हैं, और इनकी पीएमओ में खासी धाक है, इनके अन्य रिश्तेदार अतुल चतुर्वेदी अभी-अभी इस्पात सचिव के पद से रिटायर हुए हैं, प्रभात चतुर्वेदी श्रम मंत्रालय में सचिव हैं तो इनके एक अन्य रिश्तेदार जी.सी.चतुर्वेदी अभी हाल-हाल तक स्पेशल सेक्रेटरी बैकिंग थे। सच है यूपीए काल में प्रभावशाली नौकरशाहों के नाते-रिश्तेदारों की पौ बारह है। |
Feedback |