…और अंत में

September 12 2010


पूर्व कैबिनेट सचिव बी.के.चतुर्वेदी का अब भी यूपीए सरकार में डंका बज रहा है, वे खुद तो योजना आयोग में डिप्टी चैयरमैन हैं, पर उनके नाते-रिश्तेदार बड़े-बड़े पदों की शोभा बढ़ा रहे हैं, इनका भांजा इंदू चतुर्वेदी पीएस टू पीएम हैं, और इनकी पीएमओ में खासी धाक है, इनके अन्य रिश्तेदार अतुल चतुर्वेदी अभी-अभी इस्पात सचिव के पद से रिटायर हुए हैं, प्रभात चतुर्वेदी श्रम मंत्रालय में सचिव हैं तो इनके एक अन्य रिश्तेदार जी.सी.चतुर्वेदी अभी हाल-हाल तक स्पेशल सेक्रेटरी बैकिंग थे। सच है यूपीए काल में प्रभावशाली नौकरशाहों के नाते-रिश्तेदारों की पौ बारह है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!