… और अंत में |
October 05 2009 |
क्या भगवा पाटी और लाल पार्टी में कुछ खिचड़ी पक रही है? भाजपा को अछूत मानने वाले कॉमरेडाें के रवैए में बदलाव क्या कुछ नए राजनैतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रहे हैं? नहीं तो जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रमुख नेता गुरूदास गुप्ता जब लोकसभा में विपक्ष की उपनेता सुषमा स्वराज से मिलने उनके घर पहुंचे तो दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक गंभीर मंत्रणा चली। सुषमा का बाद में बयान आया कि यह मीटिंग संसद में दोनों पार्टियों के संयुक्त उपक्रम के तहत फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर थी, जब दोनों ही पार्टियों के पांव तले से पहले से ही जमीन खिसक रही हो, तो उनके पास मैनेज करने के लिए ज्यादा बचा भी क्या है? सिवा अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं के। |
Feedback |