…और अंत में |
September 14 2009 |
अभी बीजिंग में भारतीय खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ के एक आला अधिकारी को दो चीनी बालाओं के साथ मौज-मस्ती करते धरा गया है। दोनों चीनी बालाओं से हमारे गुप्तचर अधिकारी की इस कदर यारी थी कि बीजिंग स्थित उनके अपार्टमेंट में इन बालाओं का धड़ल्ले से आना-जाना लगा रहता था, अब दिल्ली इस बात को लेकर खासा चिंतित है कि इन चीनी सुंदरियों ने महज ‘रॉ’ अधिकारी का दिल ही लूटा है या हमारे कई अहम राज और खुफिया जानकारियां भी उड़ा ली हैं। |
Feedback |