…और अंत में

February 02 2011


क्या नगा वार्ता खटाई में पड़ गई है, जब से एनएससीएन (आईएम) के एंथोनी सिमरॉय को काठमांडू एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है, भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उससे कई अहम जानकारियां उगलवा ली हैं। भारत हैरत में है कि एनएससीएन एक ओर जहां शांति वार्ता की पहल कर रहा था, वहीं चीन में उसने अपना एंबेसडर भी बिठा रखा था, और हाल में ही 2 मिलियन डॉलर के लेन-देन चीन के साथ हुए हैं, भारतीय खुफिया एजेसियों को अंदेशा है कि इन पैसों से इस संगठन ने चीन से ‘एके 97’ हथियार खरीदे हैं, शांति की आड़ में अशांति का सौदा क्यों? एंथोनी से और सख्ती से पूछताछ की जरूरत है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!