…और अंत में |
May 19 2010 |
गडकरी जी चिंतित है, बेहद चिंतित है इन दिनों कि आखिर कैसे अपने सियासी वजन को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर के वजन को कम किया जाए, सो अब अपने ही खास अंदाज में वे डायटिंग कर रहे हैं, बहुत मुश्किल से उन्हाेंने अपना 4 किलो वजन कम कर लिया है अब वे मात्र 123 किलो के हैं। अगर यह वजन आपको फिर भी ज्यादा लगता है तो फिर लगे अपनी बला से! |
Feedback |