…और अंत में

May 19 2010


गडकरी जी चिंतित है, बेहद चिंतित है इन दिनों कि आखिर कैसे अपने सियासी वजन को बढ़ाने के साथ-साथ शरीर के वजन को कम किया जाए, सो अब अपने ही खास अंदाज में वे डायटिंग कर रहे हैं, बहुत मुश्किल से उन्हाेंने अपना 4 किलो वजन कम कर लिया है अब वे मात्र 123 किलो के हैं। अगर यह वजन आपको फिर भी ज्यादा लगता है तो फिर लगे अपनी बला से!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!