…और अंत में |
April 22 2010 |
भौंकने वालों को डराने का वक्त आ गया है, शोर मचाने का वक्त आ गया है, इससे पहले कि कोई तुम्हारी चुप्पी तुम्हीं से चुरा ले, चीखने-चिल्लाने का वक्त आ गया है… नाराज बिहारी बाबू को कांग्रेस की ओर से खुला निमंत्रण है… आ जाओ, कांग्रेस पूनम सिन्हा को राज्यसभा देने को भी तैयार हो गई है, देखना है शत्रु भैया अपनी चुप्पी किस अंदाज में तोड़ते हैं। |
Feedback |