ऐसे माने मोदी!

May 28 2012


24 मई से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आहूत थी और 23 तारीख की रात तक मोदी के मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि मोदी मुंबई नहीं आएंगे, पर मोदी को मनाने में गुजरात के एक अरबपति उद्योगपति जिनका तेल और पोर्ट का बड़ा कारोबार है, तथा भाजपा के एक एनआरआई शुभचिंतक ने महती भूमिका अदा की। यह एनआरआई बिजनेसमैन नितिन गडकरी के भी उतने ही नजदीकी हैं और मोदी से भी उनके बड़े पुराने ताल्लुकात हैं। इन दोनों से ही मोदी ने अपने दिल की बात बताई, उसके बाद ही संजय जोशी के राजनैतिक बलि की तैयारियां की जा सकीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!