एयर इंडिया की खस्ता हाली |
July 03 2011 |
एयर इंडिया की हालत डावांडोल है, कर्मचारियों को दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है, जबकि ज्यादातर लोग अपनी आधी तनख्वाह पर काम कर रहे हैं, इस महीने कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह का तीस फीसदी भुगतान होना है। ज्यादातर सीनियर पायलट पहले ही नौकरी छोड़कर जा चुके हैं। अभी कोई 110 कैप्टन एयर इंडिया छोड़ कर इंडिगो में जा रहे हैं। कैबिनेट के पास प्रस्ताव आया है कि एयर इंडिया को तुरंत 800 करोड़ का राहत पैकेज दिया जाए। ऐसे में नए विमानन मंत्री व्यालार रवि क्या कर रहे हैं? सूत्र बताते हैं कि मंत्री जी का सारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा उड़ान केरल ले जाने पर केंद्रित है, अभी मंत्री जी का नया फरमान आया है कि दिल्ली, लखनऊ, पटना की उड़ान को बंद कर कोट्टायम ले जाया जाए। जब प्रफुल्ल पटेल सिविल एविशियन मंत्री थे तो उनका ज्यादातर वक्त प्राइवेट ऑपरेटर को फायदा पहुंचाने की जुगत भिड़ाने में निकल जाता था और अब नए मंत्री जी का ज्यादातर वक्त टे्रड यूनियन के नेताओं की संगत में जाया हो रहा है। |
Feedback |