एनआईए का अगला मुखिया कौन?

July 14 2013


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुखिया एन.आर.वासन का आने वाले दिनों में कार्यकाल समाप्त होने वाला हैं। एनआईए के नए मुखिया को लेकर धकमपेल मची है। वासन 1980 बैच के आंध्र कैडर के आइपीएस हैं, उनकी जगह लेने के लिए फिलवक्त रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं, वे हैं हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आइपीएस शरद कुमार, जो हरियाणा के डीजीपी (क्राइम) रह चुके हैं, और वे फिलवक्त डीजी (जेल) के पद पर कार्यरत हैं, इनके नाम की पैरवी हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा कर रहे हैं। ये यूपी में बरेली के रहने वाले हैं। इस नाते उनकी कांग्रेस में अच्छी जान-पहचान है। शरद कुमार को सबसे बड़ी चुनौती 1978 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आइपीएस के. सलीम अली की ओर से मिल रही है। सलीम अली पहले डीजीपी त्रिपुरा थे और फिलवक्त सीबीआई में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। सलीम अली की गिनती देश के सक्षम अधिकारियों में होती है, इस नाते भी वे 10 जनपथ के बहुत प्यारे हैं। पर उनकी मुश्किल यह है कि आईबी के डायरेक्टर आसिफ इब्राहिम भी मुस्लिम हैं और ऐसे में अगर इन्हें एनआईए प्रमुख बना दिया जाता है तो भाजपा इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकती है। रेस में तो ओडिसा पुलिस के प्रमुख प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं, जो 1977 बैच के आइपीएस हैं, और पूर्व में एनआईए में एडिशनल डीजी के तौर पर काम भी कर चुके हैं। समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले की जांच भी इनके ही सुपुर्द थी। रही बात गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की तो वे महाराष्ट्र कैडर के 1979 बैच के आइपीएस अरूप पटनायक को एनआईए प्रमुख पद पर देखना चाहते हैं, पर पटनायक की मुश्किल यह है कि पूर्व गृह सचिव आर.के.सिंह ने जाते-जाते उनकी फाइल में कुछ प्रतिकूल टिप्पणियां दर्ज करा दी हैं। सो, उन का नंबर लगना मुश्किल लग रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!