एक अदद अहलूवालिया

March 22 2011


राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस.एस.अहलूवालिया एक उत्साही जीव हैं, जब उत्साह का परवान ज्यादा चढ़ जाता है तो जुबान पर से उनकी पकड़ ढीली पड़ जाती है, उस दिन जब ऊपरी सदन की अध्यक्षता पी.जे.कूरियन कर रहे थे तो सदन स्थगित करने की बात पर अहलूवालिया जोश ही जोश में कूरियन से भिड़ गए और गुस्से में उनसे कुछ ऐसा कह दिया जो कि न केवल अभद्र था, बल्कि असंसदीय भी था। कूरियन इतने नाराज हुए कि उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया। इस बात की खबर जब उप राष्ट्रपति को हुई तो इस मुद्दे पर उन्होंने सर्वदलीय बैठक आहूत कर दी, जिसमें ‘प्रिविलेज मोशन’ लाने की बात भी एक तरह से तय हो गई। सपा के रामगोपाल और राजद के राजनीति प्रसाद भी राशन पानी लेकर अहलूवालिया पर चढ़ गए, तब कहीं बैक फुट पर आना पड़ा एस.एस को, उन्होंने कूरियन से माफी मांगी, बमुश्किल उन्हें समझाया तब कहीं जाकर कूरियन अपनी शिकायत वापिस लेने पर राजी हुए और एस.एस की जान में जान आई। और बतौर पार्टी भाजपा ने भी चैन की सांस ली।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!