उद्योगपतियों में मोदी का क्रो |
April 25 2013 |
नरेंद्र मोदी ने अपनी अनोखी भाव-भंगिमाओं से बंगाल के उद्योगपतियों को अपना मुरीद बना लिया है। अभी कोलकाता में मोदी की उद्योगपतियों के साथ बैठक सुपरहिट रही। कुछ उद्योगपति मोदी की गजब की स्मरण शक्ति, तो कुछ उनके होमवर्क तो कुछ उनके भाषण कला के मुरीद हो गए। दरअसल, कोलकाता के उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल कोई 6 महीने पूर्व गुजरात में उद्योग लगाने की संभावनाओं को तलाशते हुए गांधीनगर में मोदी से मिला था। मोदी ने उद्योगपतियों के साथ अपनी कोलकाता की बैठक में गुजरात आए उन तमाम उद्योगपतियों को न सिर्फ उनके नाम से पुकारा अपितु उनके बिजनेस प्रपोजल को भी बकायदा याद रखा था। इसके उलट ममता बनर्जी ऐसी बैठकों में या तो फोन पर बात कर रही होती हैं या अपनी घड़ी देख रही होती हैं। ममता के पूर्र्ववत्ती बुध्ददेव भट्टाचार्य ने तो अजीम प्रेमजीजैसे जाने-माने उद्योगपति को ऐसी ही एक बैठक में ‘एडम’ प्रेमजी कह कर संबोधित कर दिया था। |
Feedback |