ईवीएम पर सवाल

November 06 2011


नासा और डिपार्टमेंट एनर्जी, अमरीका कि एक हालिया रिपोर्ट के बाद कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ‘हैक्ड’ किया जा सकती है, भाजपा ईवीएम के मुद्दे को ढोल-नगाड़े के साथ दुबारा उठा सकती है, अडवानी की जन चेतना यात्रा भले ही फ्लॉप रही हो पर उनके कई सवाल व आइडियाज हिट रहे हैं, और अडवानी कालांतर में लगातार ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं, क्याेंकि भाजपा चिदंबरम की जीत को अभी भी संदेह की निगाहों से देखती है। चूंकि चिदंबरम का हारते-हारते जीत का मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है सो, पार्टी को ईवीएम मशीनों की ‘रिकाऊंटिंग’ की क्षमता को लेकर भी शक है, भाजपा के नेता पहले से ही दबी जुबान में कहते आए हैं कि 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 206 सीटें दिलाने में ईवीएम मशीनों की भी एक महती भूमिका रही है, कई छोटे-बड़े दल पहले से ही ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। चुनांचे आने वाले दिनों में ईवीएम मशीनों पर सियासत गरमा सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!