इजराइल की चेतावनी पर भारत ने क्यों नहीं कान धरे?

February 20 2012


नई दिल्ली बम बलास्ट की चेतावनी इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने भारत को कहीं पहले दे दी थी। इजराइल को कहीं न कहीं ऐसा लग रहा था कि ईरान में न्यूक्लियर वैज्ञानिक की मौत और वहां के न्यूक्लियर रिएक्टर में तोड़ फोड़ के लिए ईरान उसे ही दोषी ठहरा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए इजराइल ने आनन-फानन में अपने सभी दूतावासों और दूसरों देशों में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी दे दी थी कि वे पर्याप्त सर्तकता बरतें। पर लगता है भारत सरकार ने इजराइल द्वारा दी गई इस चेतावनी को यथोचित गंभीरता से नहीं लिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!