इंडिया को लगी मिरची

October 16 2011


दाऊद का दाहिना हाथ माने जाने वाले इकबाल मिरची की लंदन में गिरफ्तारी और उनसे हुई पूछताछ में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि मिरची ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि एक बड़े भारतीय राजनेता से उनके और उनकी डी-कंपनी के गहरे ताल्लुकात हैं। मिरची ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त नेता से लंदन के एक होटल में उनकी अक्सरां मुलाकात होती थी, और नेताजी अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों को धमकाने में उसकी मदद भी लिया करते थे। सनद रहे कि ब्रिटिश सरकार ने मिरची का जो डॉसियर तैयार किया था उसमें भी इस नेताजी का नाम पहले से है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!