आरटीआई से परेशान कांग्रेस |
September 26 2011 |
कभी जिस एनएसी (राष्ट्रीय सलाहकार परिषद) पर कांग्रेस इतना इतराती थी, आज उसे वह अपने गले का फांस मान रही हैं। कांग्रेसियों को लगता है कि एनएसी के दबाव की वजह से ही उन्हें आनन-फानन में आरटीआई एक्ट लागू करना पड़ा था, आज वही आरटीआई एक्टिविस्ट (मसलन अरविंद केजरीवाल) पार्टी की जान हलकान किए हुए हैं। अब कांग्रेस आरटीआई आंदोलन कर्मियों पर निशाना बनाने का उपक्रम साध रही है, कांग्रेस इन आंदोलनकर्मी व कॉरपोरेट सेक्टर की मिलीभगत का भी भंडाफोड़ करना चाहती है, सारे तथ्य जुटाए जा रहे हैं कि कितने आरटीआई आवेदन अब तक वापिस ले लिए गए हैं, कांग्रेस इन विड्रॉल आवेदनों में लेन-देन के मामले को सूंघ रही है। |
Feedback |