‘आप’ के खिलाफ ‘बाप’ |
August 10 2013 |
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में मात देने के लिए भाजपा ने ‘आप’ से टूटकर ‘बाप’ (भारतीय आम आदमी परिवार) को अंदरखाने से समर्थन देना जारी रखा हुआ है। ‘बाप’ की ओर से दावा किया गया है कि वह तीन महीने के अंदर ‘आप’ यानी ‘आम आदमी पार्टी’ की पोल खोल देगा। ऐसे में केजरीवाल ने अपने खास मित्र व ‘आप’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेन्द्र यादव को इस बात के लिए अधिकृत किया है कि वह ‘बाप’ से बात कर इस मामले को जल्दी से निपटाएं। ‘बाप’ के लोगों को आपत्ति है कि केजरीवाल आंदोलन के दिनों के अपने पुराने साथियों की अवहेलना कर उनकी जगह कांग्रेस, भाजपा, बसपा व एनसीपी जैसे दलों से पार्टी में आए लोगों को टिकट बांट रहे हैं। मिसाल के तौर पर वे कांग्रेस से आए भीम सिंह का नाम लेते हैं, जिन्हें सीमापुरी से, और जसवंत सिंह को कोंडली से ‘आप’ के संभावित उम्मीदवारों की सूची में जगह दी गई है। वहीं भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष और मंडल उपाध्यक्ष रह चुके किशोरीलाल धनक को त्रिलोकपुरी से ‘आप’ की टिकट देने की बात चल रही है। ऐसे में भाजपा ‘आप’ असंतुष्टों को अंदरखाने से पूरी मदद कर रही है क्योंकि पार्टी को लगता है कि केजरीवाल उनके ही वोटबैंक में सेंध लगा रहे हैं। |
Feedback |
August 14th, 2013
This is totally wrong.Time will say who have power! This time power will come to Aam Aadmi of Delhi not the corrupt BJP or Congress.BJP & Congress both are dangerous for this country just like Terorism.