आखिर क्यों नाराज हैं सोनिया?

February 23 2011


डा. मनमोहन सिंह के राजतिलक के वक्त सोनिया के मन में उनके बारे में दो बातें प्रमुखता से चल रही थीं, एक तो डा. साहब ईमानदार हैं, दूसरे वह एक जाने-माने अर्थशास्त्री हैं। पर अब सोनिया और उनके सलाहकारों को ऐसा लगता है कि यूपीए-2 आते-आते मनमोहन इन दोनों ही मोर्चों पर विफल साबित हुए हैं। उनकी ईमानदार छवि का क्या करें जब उनकी सरकार ने घोटालों का इतिहास रच दिया हो। हालिया दिनों में ही 3 लाख करोड़ रुपयों से ज्यादा के घोटाले सामने आए हैं। और कैसे अर्थशास्त्री हैं ये वजीरेआजम कि उनके राज में महंगाई ने अपने सारे पूर्र्ववत्ती रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!