आएगा लोकपाल

August 07 2012


लोकपाल बिल पास तो होगा पर संसद के इस मानसून सत्र में नहीं। कांग्रेस यह नहीं चाहती है कि टीम अन्ना सर्वत्र यह ढिंढोरा पीटे कि लोकपाल को लेकर सूपीए सरकार की नीयत ठीक नहीं है। और राजनीतिज्ञों ने मिलकर यह बिल पास होने नहीं दिया। सो, यूपीए सरकार अपना लोकपाल बिल लेकर जरूर आएगी जिसमें एक अदद लोकपाल होगा और एक लोकपाल भवन पर संसद के अगले सत्र में।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!