अहम हैं अहमद

September 04 2011


‘कैश फॉर वोट’ मसले पर कांग्रेस के सर्वशक्तिमान अहमद पटेल को दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट मिल गई है। सूत्रों का दावा है कि जब न्यूक्लीयर डील मसले पर सरकार बचाने की कवायद करते पटेल कुछ सांसदों से मिलने नई दिल्ली स्थित मेरिडियन होटल जा रहे थे तो खुफिया एजेंसी के एक अहम अधिकारी के फोन के बाद वे बीच रास्ते से लौट आए, पर अपने इरादों को मुकाम तक पहुंचाना नहीं भूले। यह भी क्लीन चिट मिल गई है कि पटेल की कभी सुहेल हिंदुस्तानी से बात भी नहीं हुई। इस बात से नाराज अमर सिंह अब गुहार लगा रहे हैं कि इस पूरे उपक्रम का लाभार्थी कौन हैं? उस पर शिकंजा क्यों नहीं कस रहा? बस एक सवाल-‘नादिर तू क्यों संभल कर कदम रखता है यहां जौके बिसाल क्या तेरे अंदर नहीं रहा’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!