अर्जुन सिंह का पोता फिल्मों में

August 29 2010


वयोवृध्द कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह का परिवार इस स्थापित परंपरा से दीगर अपनी धूनी रमा रहा है, हालांकि अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह उर्फ राहुल सिंह पहले से कांग्रेस में है और इनकी पुत्री को जब इस दफा सतना से पार्टी का टिकट नहीं मिला तो वह बतौर निर्दलीय चुनाव में खड़ी हो गई थीं, पर एक सच्चे कांग्रेसी के मानिंद तब अर्जुन सिंह ने सतना से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में और अपनी पुत्री के खिलाफ चुनाव प्रचार किया था। बात अजय सिंह की हो रही थी जो प्रदेश सरकार में पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं, उनके युवा पुत्र अरुणोदय सिंह ने सियासत के बजाए फिल्मों में अपना कैरियर बनाने की ठानी है। अरुणोदय सिंह को ब्रेक देने का बीड़ा उठाया था निर्माता सुधीर मिश्रा ने, फिल्म सिकंदर में ये सेकेंड लीड में थे, इस फिल्म को पीयूष झा ने डायरेक्ट किया था, पर यह फिल्म नोटिस नहीं हो सकी, अभी हालिया रिलीज फिल्म ‘आइशा’ में उन्होंने सोनम कपूर के मित्र धु्रव का एक छोटा सा किरदार निभाया है, पर अभी अरुणोदय के भाग्य का उदय होना है और उन्हें बतौर हीरो किसी फिल्म में आना बाकी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!