अमर जाएंगे किधर? |
December 01 2013 |
सूत्रों की मानें तो ठाकुर नेता अमर सिंह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, वैसे भी 2008 के बाद से अमर ने राहुल-सोनिया के खिलाफ मुंह नहीं खोला है, वे कांग्रेस के खिलाफ भी कुछ बोलने से बचते रहे हैं। अमर की करीबी जया प्रदा कांग्रेस के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ सकती है, मुरादाबाद के निवत्र्तमान सांसद क्रिकेटर अजहरद्दीन को आंध्र से लड़ाया जा सकता है, रामपुर की रानी बेगम नूर बानो को मुरादाबाद की सीट से लड़ाया जा सकता है। वैसे भी इन दिनों न सिर्फ अमर सिंह बल्कि उनके करीबी लोग भी काफी सक्रिय हैं। अमर के सहयोगी रहे प्रदीप राय जो अमर के साथ-साथ सहाराश्री सुब्रत राय और फ्लैक्स इंडस्ट्री के अशोक चतुर्वेदी का काम भी देखते रहे हैं, इन दिनों वे दो चैनल लाने की तैयारी में है, इसमें से एक न्यूज चैनल है, दूसरा लीगल टीवी, जो कानून से जुड़ा होगा। |
Feedback |