अब मत चूको चौहान

November 27 2023


भाजपा के बड़े चाणक्य व चंद्रगुप्त को भी सियासी ककहरा कंठस्थ कराने वाले शिवराज सिंह चौहान की बातें ही अलहदा है। कहां तो उन्हें ’कट टू साइज’ करने की तैयारी थी, पर प्रदेश में जरा हवा क्या बदली शिवराज का हेलिकॉप्टर रुकने का नाम नहीं ले रहा। सुबह सवेरे ही शिवराज अपने हेलिकॉप्टर पर सवार होकर चुनाव प्रचार के लिए निकल जाते हैं जिस भाजपा प्रत्याशी के यहां उनकी सभा होनी होती है उसे वे अपने साथ बिठा लेते हैं, रास्ते भर क्षेत्र का गणित-भूगोल समझते हैं और अपने भाषण में उन्हीं स्थानीय मुद्दों का पुट दे देते हैं। सभा समाप्त होती है, अगली सभा जहां होनी है वहां का प्रत्याशी अब शिवराज के बगलगीर हो जाता है, फिर कहानी रिप्ले होती है। अपने प्रत्याशी को सीएम के हेलिकॉप्टर से उतरते देख आम जनता अभिभूत हो जाती है कि ’सीएम के कितना करीबी है हमारा नेता, हम जिताएंगे तो वह मंत्री जरूर बनेगा।’ और बार-बार इसी पटकथा की पुनरावृति होती है, इससे शिवराज की सभाओं में भीड़ भी जुट जाती है और लोगों में जोश भी बना रहता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!