अफजल पर असमंजस |
July 21 2010 |
क्या अफजल गुरु की फांसी में अभी और देर लग सकती है? महामहिम राष्ट्रपति के पास गुरु से पहले कोई 27 क्षमायाचिका विचाराधीन पड़ी हैं, गुरु का नंबर 28वां है और कायदे से उसका नंबर अभी आया भी नहीं है। राष्ट्रपति भवन से जुड़े सूत्र इस बात से इंकार करते हैं कि अभी उनके पास गुरु की क्षमायाचिका आई भी है, वहीं गृह मंत्रालय तनिक जल्दी में दिखता है और वह चाहता है कि अगर माननीय राष्ट्रपति इस फाइल पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही हों तो वह यह फाइल वापिस मंत्रालय में भिजवा दें ताकि गुरु पर आगे की कार्यवाही की हरी झंडी दिखाई जा सके। |
Feedback |