अन्ना मंडली की कुंडली |
April 23 2011 |
दिल्ली के सियासी गलियारों में अन्ना मंडली के खिलाफ कितना कुछ चक्कर लगा रहा है, जहां जस्टिस सावंत रिपोर्ट अन्ना हजारे के गले की हड्डी बनी हुई है (जिसमें मान हानि के मुकदमे में अन्ना को जेल हो गई थी बाद में राज्य सरकार ने उनकी सजा माफ कर दी थी), शांतिभूषण के खिलाफ आनंद विहार डकैती कांड के कागजात, इलाहाबाद के जमीन का मामला, तो प्रशांत भूषण के खिलाफ उनके पालनपुर के बंगले का मामला, किरण बेदी के खिलाफ मिजोरम से आईबी की वह रिपोर्ट जिसकी वजह से वह दिल्ली पुलिस आयुक्त नहीं बन पाईं तथा उनकी बेटी का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का मामला, स्वामी अग्निवेश के खिलाफ डोनर एजेंसियों की वो चिट्ठियां जो कैलाश सत्यार्थी ने बांटी हैं, अरविंद केजरीवाल जब रेवेन्यू सर्विस में थे तो उनकी डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग्स की फाइल के कागजात, संतोष हेगड़े के पिता के ट्रस्ट से जुड़े कागजात जो ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज भी चलाता है…यानी दिल्ली की आबोहवा में बहुत कुछ फैला है, खबरनवीसों को बस सूंघने भर की जरूरत है। |
Feedback |