अध्यक्ष की ड्रेस

June 28 2010


भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी जहां भी दौरे पर जाते हैं अपने साथर् कुत्ता-पाजामा ले जाना अब कभी नहीं भूलते, इस दफे पटना में जब वे एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे वे स्थानीय मौर्या होटल से तैयार होकर जब बाहर निकले तो उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर की पैंट व हल्के हरे रंग की शर्ट पहन रखी थी, बिहार के एक प्रमुख भाजपाई नेता व नीतीश सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे भागकर अध्यक्ष जी के पास पहुंचे और बेहद भाव-भक्तिपूर्ण अंदाज में कहा-‘आप किसी फिल्म स्टार से कम नहीं लग रहे?'(पीछे से किसी ने हौले से चुटकी ली-‘हां साउथ के ममूटी’)तब तक अन्य बिहारी नेतागण अध्यक्ष जी के पास जुट चुके थे और समवेत रूप से सबों की यही राय बनी कि अध्यक्ष जी पैंट-शर्ट पहनकर रैली में नहीं चलेंगे, इसके लिए तो झकाझक खादी का सफेदर् कुत्ता-पाजामा होना चाहिए?’ गडकरी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए तब कहा कि वे तो अपने साथर् कुत्ता-पाजामा लाए ही नहीं है। तब भागकर दो नेता वहां के स्थानीय फ्रेजर रोड मार्किट से अध्यक्ष जी के लिए दो जोड़ीर् कुत्ता-पाजामा खरीद लाए, उसे पहनने के बाद ही अध्यक्ष जी रैली को संबोधित करने के लिए प्रस्तर हुए। और उसी घटना के बाद गडकरी ने यह गांठ बांध ली कि चाहे जहां जाना हो साथ में सफेदर्-कुत्ता-पाजामा होना जरूरी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!