अडवानी की डिमांड नहीं |
October 19 2010 |
बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अडवानी का नाम सबसे ऊपर है, फिर गडकरी का। पर अडवानी व अध्यक्ष जी की सभा लगाने के लिए कोई भी भगवा उम्मीदवार राजी नहीं, उनका तर्क है कि इनके नाम पर भीड़ नहीं जुटती। डिमांड तो राजनाथ सिंह की भी नहीं, वैसे भी उनकी तबियत इन दिनों नासाज है, न्यूयॉर्क से लौटते ही उन्हें डेंगू हो गया है, सो वे आराम फरमा रहे हैं। मौके की नजाकत भांपते हुए अडवानी ने फौरन बयान दे दिया कि वे पहले चरण के चुनाव में बिहार कम जा पाएंगे। सबसे ज्यादा डिमांड तो नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी की थी, पर नीतीश की नाराजगी के मद्देनजर भाजपा ने इन दोनों नामों को अपने स्टार प्रचारकों की सूची में रखा ही नहीं है। फिलवक्त जो स्टार प्रचारक सूची में शुमार हैं उनमें सबसे ज्यादा डिमांड सुषमा स्वराज की है, क्योंकि वह अटल शैली की मॉडरेट व प्रखर वक्ता हैं। |
Feedback |