अडवानी का आसाराम प्रेम |
August 26 2013 |
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी का आसाराम बापू को लेकर उनका प्यार आकस्मिक है या यह उनके पुराने सिंधी कनेक्शन की वजह से है, तभी तो पार्टी नेताओं से निजी बातचीत में अडवानी खुलकर आसाराम का बचाव करते दिखे और यह कहते पाए गए कि कांग्रेस उन्हें फंसाने का षडयंत्र कर रही है, अडवानी मानते हैं कि यह साधु समाज पर हमले की कांग्रेस की पुरानी नीति है। इसके बाद ही तुरंत अडवानी की बेहद लाडली उमा भारती ने आनन-फानन में आसाराम के बचाव में अपना बयान दे डाला, जबकि अधिसंख्यक भगवा नेताओं का मानना है कि आसाराम के मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए। |
Feedback |